BREAKING

दुर्ग-भिलाईफीचर्ड

शिकसा मिलन समारोह का हुआ आयोजन: शिकसा शिक्षकों की प्रतिभा को निखार रहे है- सांसद विजय बघेल


भिलाई। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला के तत्वावधान में नववर्ष, महिला दिवस व होली को संयुक्त रूप से मनाने कार्यक्रम “शिकसा मिलन समारोह 2023” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने संयोजन में किया गया है। मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता शालिनी रिवेन्द्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष जिला दुर्ग की उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती माता के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर किया वही सरस्वती वंदना प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोड़ेला बालोद, राजगीत शालिनी साहू,उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी व स्वागत गीत उषा भट्ट व साथी मानसरोवर विद्यालय जंजगिरी ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” संस्थापक व संयोजक शिकसा व होरीलाल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष, संस्था पर विचार कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष शिकसा, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू व कार्यक्रम पर प्रकाश नीता त्रिपाठी प्रातांध्यक्ष म.प्रकोष्ठ शिकसा ने प्रस्तुत किया।

संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन के उपस्थिति में प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ व दुर्ग जिला के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जिसमें नीता त्रिपाठी,ज्योति गजपाल,प्रतिभा त्रिपाठी, प्रीतिचंद मल्लिका, सरोजनी साहू व दुर्ग जिला से होरीलाल चतुर्वेदी, संगीता चन्द्राकर, पी.व्ही.संजना, ईश्वरी देवांगन, प्रीति तिवारी, प्रमोद कुमार कुर्रे, शिवकुमार निर्मलकर, प्रकाश चन्द्र चेलक,हेमा चन्द्रवंशी आदि ने शपथ लिया। तदुपरान्त शिकसा के प्रांतीय वार्षिक कैलेन्डर का विमोचन मुख्य अतिथि विजय बघेल कर कमलों से किया गया। सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया।

विशेष अतिथि जागेश्वरी मेश्राम ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा हमेशा प्यार व दुलार दिया है यहां आकर अपनापन झलकता है जब भी शिवनारायण सर आमंत्रित करते है मना नही कर पाती और सबके बीच अतिथि नही बल्कि परिवार के एक सदस्य के रूप में आती हूँ। वही विशिष्ट अतिथि डॉ महेश चन्द्र शर्मा ने शिकसा को परिभाषित कर शिकसा के उद्देश्य को सराहनीय बताते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिये बधाई दिया।

मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने उदबोधन में कहा संयोजक शिवनारायण देवांगन के नेतृत्व में बहुत अच्छे कार्य कर रहा यह मंच शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहे है जो बधाई के पात्र हैं सभी एक से बढ़कर एक प्रतिभा के धनी इसमें जुड़े हुए हैं यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम के रूप में शामिल होता हूं। कार्यक्रम के अध्यक्ष शालिनी यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा के हर कार्यक्रम प्रशंसनीय होता है और यहां आकर गौरव व खुशी मिलता है शिवनारायण सर सबको एक परिवार के रूप में जोड़कर रखा है यह बहुत बड़ी बात है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथ.शाला रूआबांधा के बच्चों द्वारा नाटक व नृत्य,प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद गजल,उषा भट्ट व्याख्याता व प्रीति निषाद शिक्षिका जंजगिरी क्लासिकल नृत्य, विक्रम सिंह ग्रंथपाल द्वारा जसगीत, राखी चौधरी सहायक शिक्षक कोलिहापुरी गीत, दुर्गा अधिकारी शिक्षक रिसाली द्वारा गीत,ममता ठाकुर यशोदा राजपूत व राखी चौधरी शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक गीत, हेमा चन्द्रवंशी सहायक शिक्षक ढौर द्वारा गीत, ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। खरारी राम देवांगन सिक्का संग्राहक द्वारा नये पुराने सिक्को का प्रदर्शनी भी लगाई गयी सभी ने पुराने से पुराने सिक्को के बारे जानकारी प्राप्त किया।

सभी कार्यक्रम का प्रमाण पत्र व उपस्थित सभी को अभिनंदन पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया। इस कार्यक्रम में कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष, बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष, महेत्तर लाल देवांगन संगठन मंत्री, संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव, गोपाल ध्रुव मीडिया प्रभारी, रूपा साहू सहसचिव,नीता त्रिपाठी प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, ज्योति गजपाल संयुक्त सचिव प्रतिभा त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, प्रीतिचंद मल्लिका आदि मौजूद रहे।

Related Posts