दुर्ग। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दूबे के द्वारा आज दिनांक 04.12.2024 को जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत बेलोदी, अंजोरा ढ़ा एवं नगपुरा का दौरा किया गया। अपने दौरे में उनके द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का निरीक्षण किया गया।
आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों से ग्राम पंचायतों के द्वारा अवगत कराया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु की माताओं का अपने समक्ष आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया।
जिसमें हितग्राहियों का द्वितीय स्तर का geo tagging आवास मित्र से कराया गया एवं हितग्राहियो से चर्चा कर आवास निर्माण समय सीमा पूर्ण करने हेतु ज़िले और जनपद के कर्मचारियों को निर्देशित किए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत पिटौरा और नंदीनी खुन्दिनी का भी दौरा किया गया। अपने दौरे में उनके द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का निरीक्षण किया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा करके आवास निर्माण में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए ज़िले और जनपद के कर्मचारियों को निर्देशित किए।