BREAKING

खास खबरफीचर्डविविध

जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी के दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कमिंस को पछाड़ा

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और नौ पारियों में 32 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। बुमराह ने इस दौरान तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए थे…

 

नईदिल्ली (ए)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए हैं, जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड विजेता बनी हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और नौ पारियों में 32 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। बुमराह ने इस दौरान तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए थे।

बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बुमराह यह पुरस्कार जीतने में सफल रहे। बुमराह के साथ नामांकन सूची में पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन शामिल थे, लेकिन इस भारतीय तेज गेंदबाज ने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता। यह दूसरी बार है जब बुमराह को आईसीसी के महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है।

बुमराह ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी कराई थी, लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से टीम ने इस मैच को गंवा दिया था। उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गये तीसरे टेस्ट की पहली पारी में छह और मैच में नौ विकेट लिए जिससे भारत मैच ड्रॉ करने में सफल रहा।
उन्होंने इसके बाद मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने इस मैच को 184 रन से गंवा दिया था। वह इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 20 की कम औसत से 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने।
दूसरी तरफ, सदरलैंड ने महिलाओं के वर्ग में बाजी मारी और स्मृति मंधाना तथा नोंकुलुलेको म्लाबा तो पीछे छोड़ा। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के खिलाफ सदरलैंड ने तीसरे वनडे में शतक जड़ा था और 95 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने सीरीज में छह विकेट भी लिए थे। इसके बाद सदरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लय बरकरार रखी थी और शतक जड़ा था।

Related Posts