भिलाई। रिसाली के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने बनी योजना का अब सर्वे होगा। सर्वे करने 5 विभाग के अधिकारियों की टीम बनेगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने टीम तीन दिवस के भीतर बनाने निर्देश दिए है।
गुरूवार शाम कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सीधे मरोदा डेम पहुंची। उन्होंने मरोदा डेम के ओवरफ्लो लाइन पर हुए अतिक्रमण समेत रिसाली के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने बनी योजना की जानकारी ली।
उन्होंने संयंत्र के मरोदा डेम का निरीक्षण करते निर्देश दी है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के, रिसाली निगम के कार्यपालन अभियंता, सिचाई विभाग व पी.एच.ई. विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे करे।
कलेक्टर के भ्रमण कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, प्रभारी सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी बृजेन्द्र परिहार उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम रिसाली के गठन पश्चात शासन ने महाविद्यालय भवन, आडिटोरियम, नालंदा परिसर, अस्पताल भवन स्वीकृत किया है।
जमीन नहीं होने की वजह से निर्माण कार्य अधर में है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने रिसाली निगम क्षेत्र में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी की। हालांकि प्रस्तावित स्थल भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्राधिकार में है।