भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-भिलाई में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव मिराज में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान विवाद तब बढ़ गया, जब यश राठी द्वारा किया गया स्टैंड-अप कॉमेडी प्रदर्शन शर्मिंदगी में बदल गया। यश राठी द्वारा हिंदी के अपशब्दों और गालियों के इस्तेमाल ने दर्शकों को चौंका दिया, जिसमें छात्र, प्रोफेसर, परिवार और मेहमान शामिल थे।
यश राठी की स्टैंडअप कॉमेडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे दर्शकों को संबोधित करते हुए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे अतिथि, प्रोफेसर शर्मिंदगी से बचने के लिए अपने कान हाथों से ढक रहे हैं। कुछ ने तो कार्यक्रम स्थल से चले जाने का भी फैसला किया। आयोजन समिति के एक सदस्य ने हस्तक्षेप करते हुए यश राठी को मंच पर बुलाया और उनसे अपना कार्यक्रम बंद करने को कहा।
अब इस पर विवाद बढ़ गया है। सभी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यह मामला इतना बढ़ गया कि जेवरा सिरसा पुलिस के पास पहुंच गया। अब इस मामले को लेकर यश राठी पर केस दर्ज हो गया है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई में एक शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।