BREAKING

दुर्ग-भिलाईफीचर्ड

अवैध प्लॉटिंग पर भिलाई चरोदा निगम का चला जेसीबी, मार्ग सरंचना को किया ध्वस्त

भिलाई 03। दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज नगर निगम चरोदा द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया गया। यहाँ उल्लेखनीय है कि निगम कार्यालय को मिली सूचना के अनुसार वार्ड उमदा में लक्ष्मी मैरिज पैलेस जाने वाली सड़क पर तेली तालाब के सामने किये जा रहे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गयी है।

शुक्रवार दिनांक 29/11/2024 को निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत के निर्देश पर दो उप अभियंता सहित जेसीबी मशीन एवं लोडर के साथ मौके पर पहुंची निगम की टीम ने मार्ग सरंचना को ध्वस्त करते हुये फेसिंग हटाने की कार्यवाही पूरी की है।

गौरतलब है कि शासकीय भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर प्रशासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने वालों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

आज की कार्यवाही के दौरान उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता विक्टर वर्मा, समयपाल श्यामता साहू, सहयोगी भीषम वर्मा के अलावा जेसीबी चालक भोलाराम जांगडे एवं लोडर डम्फर चालक केशव लाल वर्मा द्वारा उपस्थित रहकर कार्य पूर्ण किया गया।

Related Posts