BREAKING

छत्तीसगढ़फीचर्ड

SP रामकृष्ण साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक, जनता की सुनी समस्या

जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान आने वाली सभी लोगो की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया…

 

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शाम को चौक-चौराहों में विजिबल पुलिसिंग के निर्देश दिये गये।

विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग एवं वाहन पेट्रोलिंग कर भीड-भाड वाले स्थानो, सार्वजनिक स्थानो/सूनसान स्थानों में जमावडा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, रात्रि में बेफिजुल घुमने वालों सहित आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान,पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग कार्यवाही करने एवं रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, लोकेश सिंह, आरक्षक मनीष देवांगन, भारत साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।

एसपी ने सुनी आमजनता की शिकायत, दिया निराकरण का आश्वासन: पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजनता की शिकायत एवं समस्याएं। जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान आने वाली सभी लोगो की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया।

एसपी ने लोगो की समस्या को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारियो को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। इस दौरान तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया।

वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को शिकायत में दर्ज करने और इनका निराकरण के निर्देश संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को दिया गया।

Related Posts