BREAKING

खास खबरछत्तीसगढ़फीचर्ड

निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही: आबकारी में 2360 व्यक्ति व एनडीपीएस में 127 व्यक्ति गिरफ्तार, गैर जमानती मामलों में 314 व्यक्ति को भेजा जेल

रायपुर। रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है, जिसके तहत ताबड़तोड़ कार्यवाहिया हो रही हैं। अभियान के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा माह फरवरी से अब तक आबकारी में 2339 प्रकरण में 5,437 लीटर अवैध शराब जप्त हुआ। 2360 व्यक्ति गिरफ्तार (जिसमे से 187 गैर जमानती मामले में जेल भेजे गए)। बड़ी संख्या में गिरफ्तार व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करने वाले हैं।

एनडीपीएस के 74 प्रकरण, 127 व्यक्ति गिरफ्तार (75 जेल भेजे गए), इसमें गांजा 612 किलो, एमएएमडी 4.3 ग्राम, हीरोइन 20 ग्राम, अफीम 161 ग्राम, टैबलेट 5,090, सीरप 50 नग जप्त हुआ हैं।

इस वर्ष माह फरवरी से अब तक 787 व्यक्ति कोटपा एक्ट में, और 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग (185 एमवी एक्ट) में कार्यवाही हुई प्रत्येक पर दस हजार का फाइन हुआ है। 2023 में पूरे वर्ष में कोटपा में सिर्फ 30 व्यक्ति और ड्रंकन ड्राइविंग में 610 व्यक्ति पर कार्यवाही हुई थी।

देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ 03 आरोपी एवं विधि से संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 05 गिरफ्तार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 22.04.2024 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत राजीव आवास गेट के सामने बीआरटी बस स्टैंड डीकेएस अस्पताल के पीछे कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने हाथ में कट्टा लेकर आने-जाने वाले आम नागरिकों को भयभीत किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपियों को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट एवं थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियो को चिन्हांकित कर 03 आरोपियो एवं विधि से संघर्षरत 02 बालक को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके पास 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया।

जिस पर सभी पांचो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त कर उनके विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 156/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार: 01. फहीम खान पिता नईम खान उम्र 24 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पीछे भोंदू का बाड़ा मौदहापारा रायपुर।

02. बादल पांदरे पिता मानसिंह पांदरे उम्र 24 वर्ष पता शास्त्री बाजार बांसटाल धोबी गली थाना गोलबाजार जिला रायपुर।

03. वसीम खान पिता वकील खान उम्र 26 वर्ष पता ब्लाक ग्राउण्ड फ्लोर राजीव आवास थाना गोलबाजार जिला रायपुर।

04 विधि से संघर्षरत 02 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी गोलबाजार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि संतोष सिंह, प्रआर अनुप मिश्रा थाना गोलबाजार से सउनि. राजेन्द्र धनगर तथा आर. शिवकुमार चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

थाना खमतराई क्षेत्र में 03 सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार: प्रार्थी मनोज साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साहूपारा नीम डबरी खमतराई में रहता है। प्रार्थी सपरिवार दिनांक 16.04.2024 को अपने घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम धमतरी गया था, कि प्रार्थी दिनांक 19.04.2024 को घर आकर देखा तो उसके घर के अंदर का दरवाजा टूटा था तथा तीनों आलमारी का लॉकर टूटा था। आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात, घड़ी तथा नगदी रकम नहीं था, कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था।

इसी प्रकार कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के भाई विनोद साहू एवं राजेन्द्र साहू के भी सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी एवं कमरे में रखें सोने चांदी के जेवरात, घड़ी तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 406/24 धारा 457, 380 भदवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी नीम डबरी नहरपारा खमतराई निवासी राज विश्वकर्मा एवं अमरदास कुर्रे उर्फ सूरज को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया।

जिस पर आरोपी राज विश्वकर्मा एवं अमरदास कुर्रे उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 25,575/- रूपये जुमला कीमती लगभग 55,000/- रूपये जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी: 01. राज विश्वकर्मा पिता उत्तम विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी नीम डबरी नहरपारा खमतराई थाना खमतराई रायपुर।

02. अमरदास कुर्रे उर्फ सूरज पिता राजेन्द्र प्रसाद कुर्रे उम्र 20 साल निवासी नीम डबरी नहरपारा खमतराई थाना खमतराई रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन.सिंह थाना प्रभारी खमतराई, सउनि. जगदम्बा तिवारी, प्र.आर. रमेश यादव, आर. सुदीप मिश्रा, विकास सिंह, मनमोहन तंदुलाने एवं भेनू लोधी थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Related Posts