BREAKING

छत्तीसगढ़फीचर्ड

SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों की केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारियों के साथ की चर्चा

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों की केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा…

कवर्धा। डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने दिनॉंक 26/04/2024 को लोकसभा निर्वाचन को पूर्ण रूप से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने व निर्वाचन भय मुक्त वातावरण स्वतंत्र, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किए जाने के लिए बाहर से आये हुए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।

उक्त बैठक में विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने उपस्थित अन्य अधिकारियों को जिला कबीरधाम की भौगोलिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे माओवादी गतिविधियों एवं चल रहे नक्सल अभियान के संबंध में अवगत कराया गया।

उक्त क्षेत्र में ऐरिया डामिनेशन तथा वल्नरेबल क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण, मतदान केन्द्रों में लगने वाले सुरक्षा बल के प्रशिक्षण व संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा एक ही भवन पर तीन या तीन से अधिक स्थापित मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की जानकारी दिया गया तथा पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्था के बारे में बताया गया।

मतदान के दिन पोल-डे पर पुलिस के डिप्लॉयमेंट प्लान अनुसार मतदान पार्टी, पुलिस मोबाइल पार्टी, क्यूआरटी सुपरवाइजरी अधिकारी के मूवमेंट एवं मतदान पार्टी को मतदान उपरांत इव्हीएम को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित जमा कराने के लिए तैयार किये गये रूट प्लान तथा कम्युनिकेशन के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।

उक्त बैठक में संजय तिवारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला, प्रतीक चर्तुवेदी उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सतीश ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, मोनिका सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं जिला के समस्त थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारी तथा जिला संचालित सभी पुलिस कैम्प प्रभारी और केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य सशस्त्र बल के अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Related Posts