BREAKING

दुर्ग-भिलाईफीचर्ड

मतदाताओं को जागरूक करने SP जितेंद्र शुक्ला ने चलाया बाइक, IG- कलेक्टर ने दिखाया हरी झंडी

भिलाई। दिनांक को आगामी 07 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करते हेतु वोट डालने जागरूक करने हेतु हेलमेट बाईक रैली का आयोजन जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग द्वारा किया गया।

बाईक रैली को परिवार चौक से रामगोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एवं ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर दुर्ग तथा संजय शर्मा, पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा स्वीप लिखा हुआ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बाईक रैली परिवार चौक से सेक्टर 9, 32 बंगला तिराहा, वाई सेप ब्रिज, मालवीनगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, उतई तिराहा, साई द्वार, जेल तिराहा, एमडी बंगला, पंथी चौक, डीपीएस चौक, मिराज तिराहा, सिविक सेन्टर होते वापस परिवार चौक पर समाप्त हुआ।

इस बाईक रैली में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी रैली में शामिल हुए।

रामगोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा द्वितीय चरण में हुए राजनांदगांव एवं कांकेर के चुनाव में मतो का प्रतिशत बढे होने पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में इसी प्रकार मत प्रतिशत बढाने हेतु मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करते हुए अधिक अधिक संख्या में चुनाव शामिल होने हेतु आग्रह किया गया।

ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर दुर्ग द्वारा कहा गया दिनांक 07 मई 2024 को होने वाले तृतीय चरण के लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अधिक से अधिक अपने मतो का प्रयोग करे और जिला प्रशासन के 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें।

जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बडा पर्व है लोगो अपनी जिम्मेदारी के साथ देश की जिम्मेदारी को समझते हुए वे मतदान करे और दूसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतो का प्रतिशत बढे।

संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा मत देना एक मतदाता का अधिकार है देशहित में उन्हे मत अवश्य देना चाहिए इसी प्रकार सडक पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करना उनकी जिम्मेदारी है ताकि वें स्वयं सुरक्षित रह सके।

विगत वर्ष 2023 में छत्तीसगढ में लगभग 6 हजार सडक मौतो में 4 हजार दो पहिया वाहन चालक की मृत्यु हुई है, जो अधिकांश बिना हेलमेट की वजह से मृत्यु होना पाया गया यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करता है तो सडक दुर्घटना में होने वाली मौत को 40 प्रतिशत को कम किया जा सकता है।

बाईक रैली में जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी के साथ यंग इंडिया सामाजिक संस्थान, छत्रपति शिवाजी कॉलेज के छात्र, ट्राफिक वार्डन, एवं आम नागरिक शामिल हुए।

Related Posts