टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हुआ है। वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं…
नईदिल्ली (ए)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तगड़ा नुकसान हुआ है। उनकी बादशाहत को कगिसो रबाडा की नजर लग गई है। दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाने का फायदा मिला है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया। अब उन्हें इसका इनाम मिला है। इसके अलावा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फायदा मिला है। उनकी शीर्ष तीन में वापसी हो गई है। वह एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हुआ है। वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जडेजा आठवें स्थान पर पहुंच गए। पाकिस्तान के नोमान अली आठ स्थानों के फायदे के साथ शीर्ष 10 में एंट्री करने में कामयाब हुए हैं। वह नौवें पायदान पर पहुंच गए।