धोखे से विभिन्न बैंकों का लोन स्वीकृत कराकर रू. 13,14,000 /- (तेरह लाख चौदह हजार रू.) ठगी करने के मामले में फरार माॅं-बेटा गिरफ्तार…प्रकरण के अन्य 02 आरोपी फरार, पतासाजी जारी…
जशपुर। थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने दिनांक 23.08.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह खेती, मजदूरी का कार्य करती है। वर्ष 2022 में इसके पूर्व परिचित पास के गांव के रहने वाले सुलोचनी सोनी, विनोद सोनी एवं अन्य के द्वारा इसके घर में आकर घर बनाने एवं शादी कराने के नाम से धोखे से चेतन बैंक का लोन फाॅर्म भरवाकर एवं फिंगर प्रिंट लेकर कुल 60,000 रू. की ठगी किया गया है।
इसी प्रकार इसके आलावा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम की अन्य 16 महिलाओं से अलग-अलग समय में जाकर विभिन्न बैंक जैसे- प्रगति बैंक, सूर्योदय बैंक, वेलस्टर बैंक, फिजन बैंक, बंधन बैंक का धोखे से लोन फाॅर्म भरवाकर उनका फिंगर प्रिंट लेकर उनसे कुल रू. 13,14,000 /- (तेरह लाख चौदह हजार रू.) करने की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद उक्त प्रकरण के आरोपीगण गांव छोड़कर फरार हो गये थे, पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त प्रकरण के आरोपीगण माॅ-बेटा अपने ग्राम में आये हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में इनके द्वारा उक्त ठगी के अपराध को अन्य 02 आरोपियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किये हैं, ठगी किये गये रकम को खर्च कर देना बताये।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 29.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, प्र.आर. 498 पूरनचंद पटेल, प्र.आर. 174 रंजीत खलखो, आर. 602 प्रदीप भगत, सै. 339 विरेन्द्र भगत, सै. 349 ओमप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “उक्त ठगी के मामले में जशपुर पुलिस द्वारा आरोपी माॅ-बेटा को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण में अन्य 02 आरोपी फरार है पतासाजी की जा रही है।”
थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 76/2024 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज
आरोपी का नाम:- (1) सुलोचनी सोनी उम्र 58 साल।
(2) विनोद सोनी उम्र 30 साल दोनों निवासी पकरीकछार थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ.ग.)।