BREAKING

खास खबरफीचर्डविविध

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से: बुमराह करेंगे कप्तानी, जानिए प्रसारण का समय, पिच रिपोर्ट और पूरा शेड्यूल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय समय के मुताबिक यह आज सुबह 7:50 पर शुरू होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है…

 

नईदिल्ली (ए)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच आज शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं, तो भारत में आपको इन मैचों का मजा लेने के लिए अलार्म लगाना पड़ सकता है, हालांकि पहला और दूसरा टेस्ट मैच जिस समय शुरू होगा, वह भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए मैनेज करना काफी आसान होने वाला है। जबकि सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए तो पक्का अलार्म लगाना पड़ सकता है।

पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला सेशन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:50 पर शुरू होगा, इसका मतलब टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी कि 7 बजकर 20 मिनट पर होगा। पहला सेशन 7 बजकर 50 मिनट से सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा। यहां जो समय दिया गया है, वह सब भारतीय समय के मुताबिक है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। हालांकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित 24 नवंबर तक पर्थ में टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट मैच से उनका खेलना लगभग तय है।

पर्थ पिच पर हरी घास नजर आई है, यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ होगा, लेकिन मैच के आखिरी दो दिनों में स्पिनरों को भी ठीक-ठाक मदद मिल सकती है। पहला बैटिंग करना बेहतर ऑप्शन होगा, हालांकि पहला सेशन बैटिंग करने वाली टीम को काफी संभलकर खेलना होगा। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों को अभी तक फायदा मिला है।

 

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024-25: पूरा शेड्यूल और मैचों का लाइव समय
मैच की तारीख और दिन मैच समय वेन्यू
Nov 22, Fri – Nov 26, Tue 1st Test 07:50:00 Perth Stadium, Perth
Nov 30, Sat – Dec 01, Sun Prime Ministers XI vs India A, 2-day Warm-up Match 09:10:00 Manuka Oval, Canberra
Dec 06, Fri – Dec 10, Tue 2nd Test 09:30:00 Adelaide Oval, Adelaide
Dec 14, Sat – Dec 18, Wed 3rd Test 05:50:00 The Gabba, Brisbane
Dec 26, Thu – Dec 30, Mon 4th Test 05:00:00 Melbourne Cricket Ground, Melbourne
Jan 03, Fri – Jan 07, Tue 5th Test 05:00:00 Sydney Cricket Ground, Sydney

भारत की टीम (पांच टेस्ट मैचों के लिए):

कप्तान: रोहित शर्मा
उप-कप्तान: जसप्रीत बुमराह
रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया की टीम:

कप्तान: पैट कमिंस
स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

Related Posts