BREAKING

खास खबरफीचर्डविविध

बतौर ओपनर सबसे तेजी से 9000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने रोहित, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15310 रन), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (12740), वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (10179), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (9200) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (9146) इस एलीट सूची में शामिल हैं…

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित ओपनर के तौर पर वनडे में सबसे तेजी से 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित छठे सलामी बल्लेबाज हैं जो इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं।

रोहित से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15310 रन), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (12740), वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (10179), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (9200) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (9146) इस एलीट सूची में शामिल हैं।

रोहित ने भले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, लेकिन वह इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके। भारत को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह वही गेंद थी, जिस पर रोहित 2021 टी20 विश्व कप में शाहीन की गेंद पर आउट हुए थे।

रोहित सबसे तेजी से ओपनर के तौर पर 9000 रन बनाने की उपलब्धि तक पहुंचे हैं। उन्होंने इस स्थान पर खेलते हुए 181 पारियों में ही ऐसा किया। रोहित ने इस मामले में पूर्व हमवतन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिनके नाम इससे पहले ओपनर के तौर पर सबसे तेजी से 9000 रन वनडे पूरे करने का रिकॉर्ड था। सचिन ने 197 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 11000 वनडे रन पूरे किए थे। रोहित इस उपलब्धि पर 261 पारियों में पहुंचे थे। वह दूसरे बल्लेबाज थे जिन्होंने वनडे में सबसे तेजी से 11000 रन पूरे किए थे। उनसे आगे विराट कोहली हैं जिन्होंने 222 पारियों में ऐसा किया था।
वर्ष 2023 में रोहित ने एशिया कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मैच में ओपनर के तौर पर 8000 रन और वनडे में 10000 रन पूरे किए थे। रोहित ओपनर के तौर पर सबसे तेजी से 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ा था। रोहित ने जहां इस उपलब्धि पर पहुंचने के लिए 160 पारियां ली थी, जबकि अमला ने ऐसा 176 वनडे पारी में किया था।
सभी प्रारूप मिलाकर रोहित ओपनर के तौर पर 15000 से अधिक रन बना चुके हैं। रोहित ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। रोहित ने ओपनर के तौर पर सभी प्रारूप मिलाकर 44 शतक लगाए हैं और इस मामले में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर आगे हैं। वॉर्नर ने ओपनर के तौर पर सभी प्रारूप मिलाकर 49 और सचिन ने 45 शतक लगाए हैं।

Related Posts