BREAKING

खास खबरदुर्ग-भिलाईफीचर्ड

17 अप्रैल को बंद रहेगा मदिरा दुकान, रामनवमी के अवसर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

दुर्ग। राज्य शासन द्वारा 17 अप्रैल 2024 को “राम नवमी“ के अवसर पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु “शुष्क दिवस“ घोषित किया गया है। “शुष्क दिवस“ के दौरान समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब आदि जैसे-

एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.1 (ख-अहाता), एफ. एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता), एफ. एल 2, 3, 3 (क, ख, ग,), 4. 4(क), 5, 5 (क), 6, 7, 8, 9, 9 (क) एवं सी.एस. 1. सी.एस.1-ख, सी.एस.1-ग, एफ.एल. 10, 10 (क, ख.),

भांग/भांगघोटा की फुटकर दुकाने बंद रहेगी। घोषित “शुष्क दिवस“ में मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान/व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं होगी।

क्लबों, रेस्टारेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित “शुष्क दिवस“ में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं होगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी साथ ही उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

रामनवमी के अवसर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी: रामनवमी के अवसर पर जिले में शोभायात्रा, जुलुस, रैली एवं अन्य कार्यक्रम के लिए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे तथा अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित रह कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित कार्यवाही करेंगे।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुकेश रावटे का ड्यूटी स्थल अनुविभाग दुर्ग ग्रामीण/शहर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार पवन ठाकुर, अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई गुरूदत्त पंचभाये, नायब तहसीलदार ढालसिंह बिसेन, नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन दीपक निकुंज का ड्यूटी स्थल अनुविभाग पाटन अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में रहेगी।

तहसीलदार मीना साहू, नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा सोनल डेविड अनुभाग धमधा अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र स्थल में ड्यूटी लगाई गई है।

तहसीलदार पंचराम सलामे, तहसीलदार तारा सिंह खरे, नायब तहसीलदार कविता पटेल, नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अविनाश चौहान अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे।

इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 महेश राजपूत अनुविभाग भिलाई-3 अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार ख्याति नेताम , तहसीलदार राधेश्याम वर्मा, नायब तहसीलदार रवि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार कुंदन शर्मा की ड्यूटी अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे।

Related Posts