प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा आ रहे हैं। वे दरभंगा एम्स का उद्घाटन करेंगे और लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें एम्स का निर्माण सीजीडी परियोजना बरौनी में नई बेटूमेन इकाई की स्थापना सड़क निर्माण और रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से मिथिलांचल और सीमांचल के लोगों को काफी लाभ होगा…
दरभंगा (ए)। पीएम नरेन्द्र मोदी दरभंगा छठी बार आ रहे हैं। इससे पूर्व, वे पांच बार दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में आ चुके हैं। इस बार दरभंगा एम्स के अपने वादे को पूरा करने आ रहे हैं। वर्ष 2014, 2019, 2024 के लोकसभा और वर्ष 2015 सहित 2020 के विधानसभा चुनाव को उन्होंने संबोधित कर राष्ट्र के निर्माण में मिथिला के लोगों से समर्थन मांगा था और कई वादे भी किए थे। ऐसे में अब पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा को एम्स देने आ रहे हैं।
इससे मिथिलांचल ही नहीं, सीमांचल सहित नेपाल के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री लगभग 15 हजार करोड़ की योजनाओं का एक साथ लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी दरभंगा से पूरे उत्तर बिहार के विकास के लिए नींव रखेंगे। इसमें एम्स का निर्माण करीब 1700 करोड़ की राशि से की जाएगी। दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सीजीडी परियोजना बीपीसीएल को 3638 करोड़ की लागत से कराई जाएगी। बरौनी में नई बेटूमेन इकाई की स्थापना 300 केटीपीए क्षमता वाली 3638 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी। इसके अतिरक्त, 495 करोड़ की लागत से रामनगर से रोसड़ा तक 40 किमी की दो लेन पक्की सड़क, 353 करोड़ की लागत से 24 किमी में एनएच 131 का सुधारीकरण किया जाएगा।
120 करोड़ की लागत से छह किमी में एनएच 327ई पर भरगामा और सुकैला रानीगंज बाइपास, 63 करोड़ की लागत से सात किमी में दो लेन से फोर लेन गया बाईपास का चौड़ीकरण, 480 करोड़ की लागत से 14 किमी में एनएच 333ए पर दो लेन कटोरिया लखनपुर बांका और पंजवारा बाईपास, एनएच 122 पर 30 किलोमीटर में 226 करोड़ की लागत से दुल्हन हाजीपुर महनार और मोहउद्दीननगर बछवाड़ा पक्की सड़क का सुधारीकरण, एनएच 333 में 25 किमी में 97 करोड़ की लागत सड़क की चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। साथ में 110 करोड़ की लागत से 16 किमी में दो लेन सरवन से चकाई तक पक्की सड़क का सुधारीकरण और 224 करोड़ की लागत से सोननगर बाइपास लाइन चिरैला पौथू से बगहा बिशनपुर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा से 4653 करोड़ की लागत से निर्माण कराए गए आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन और सात योजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके तहत झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड में ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी। साथ ही 523 करोड़ की लागत से बने झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड का गेज परिवर्तन और 389 करोड़ की लागत से निर्माण कराए गए दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
वहीं, एनएच 327ई पर 1453 करोड़ की लागत से 49 किमी में फोरलेन गलगलिया-बहादुरगंज खंड गलियारे, राष्ट्रीय मार्ग 19 पर एक किमी में 64 करोड़ की लागत से तैयार आरओबी और 1439 करोड़ की लागत से 45 किमी में निर्माण कराए गए बहादुरगंज से अररिया खंड गलियारे का लाभ बुधवार से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।
एनएच 110 पर एक किमी में 20 करोड़ की लागत से बंधुगंज पुल का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 147 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर में एनएच 322 पर बने आरओबी से लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। वहीं, 144 करोड़ की लागत से बख्तियारपुर फ्लाई ओवर, 192 करोड़ की लागत से कुमारबाग-चनपटिया-साठी रेललाइन का दोहरीकरण, 144 करोड़ की लागत से कुरौला-पतनेर-मनकठा सर्फेस ट्रायंगल परियोजना सहित 144 करोड़ की लागत से हरीनगर भैरोगंज रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ में 18 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन होने से मरीजों को सस्ती दर पर दवा मिलनी शुरू हो जाएगी।