आईसीसी ने कहा ‘चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग में शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में आठ टीम के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा?
नईदिल्ली (ए)। चैंपियंस ट्रॉफी की आज से शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ा। वहीं, वनडे में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद हैं। गिल के अलावा रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर, विराट कोहली छठे स्थान पर और श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर मौजूद हैं। श्रेयस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है।
बाबर दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। गिल के रेटिंग अंक 796 हैं, जबकि बाबर के रेटिंग अंक 773 हैं। रोहित के रेटिंग अंक 761 हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 756 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 740 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।