राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि पर्व दिनांक 30.03.2025 से प्रारंभ है, नवरात्रि पर्व में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने एवं मेला घुमने आते है, जिसको ध्यान में रखते हुये कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग द्वारा माँ बम्लेश्वरी मंदिर एवं मेला व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
माँ बम्लेश्वरी देवी जी का दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त कर मंदिर में लगे रोपवे एवं सीसीटीव्ही का भी जायजा लिया गया। जायजा के दौरान रोपवे एवं सीसीटीव्ही में लगे कर्मचारियों को मेन्टनेस के संबंध में आवश्यक हिदायत दिया गया।