BREAKING

दुर्ग-भिलाईफीचर्ड

“मन की बात जरा हटके” डॉ. संतोष राय (कॉमर्स गुरू)


भिलाई। बड़ी ही सामान्य सी समस्या हैं, मेरा पढ़ने में मन नहीं लगता, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता हैं, चिड़चिड़ाहट होती हैं, अत्यधिक मोबाईल का उपयोग करना यह आज लगभग सभी पढ़नें वालो की समस्या हैं। इससे माता-पिता भी परेशान होते हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुये “मन की बात जरा हटके” सेमीनार का आयोजन डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा दिनांक 4 जून, होटल अमित पार्क में सुबह 9:30 से
किया गया है।

कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे जरूर है जो अपने कैरियर के प्रति सजग हैं परंतु ज्यादातर ऐसे है –
(1) बड़े-बड़े सपने देखना (2) कोई भी काम को टालना (3) बड़ी-बड़ी बातें करना, उनकी जीवन शैली हैं।
कहीं आप भी उनमे से एक है तो यह सेमीनार आपकी जीवनशैली को बदलने में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित
होगा।

क्या ऐसे ख्याल आपके मन मे तो नहीं आते, (1) उनके जैसे बहुत देखे हैं (2) मै तो हूँ ही ऐसा (3) मेरा क्या बिगाड़ लेंगे, अगर ऐसे ख्याल आते हैं तो यह सेमीनार आपके जीवन में नया अध्याय जोड़ देगा। डॉ. संतोष राय सर आगे चर्चा करते हुए कहते है कि आप एक स्वघोषित सफल व्यक्ति हैं।

आप अपनी प्रतिभा को पहचानिये अपने आपको पहचानिये सफलता आपके कदम चुमेगी। अब करू तो करू क्या, जीवन मे मोबाईल का सही प्रयोग, ऐसे ही जटिल सवालो का जवाब आपको इस सेमीनार के माध्यम से प्राप्त होगा।

Related Posts