BREAKING

खास खबरदेश-दुनियाफीचर्ड

आज PM मोदी का रोड शो बरेली में: बांकेबिहारी मंदिर के बाहर से गुजरेगा काफिला, पुजारी करेंगे शंखनाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बरेली में पहला रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला बांकेबिहारी मंदिर के बाहर से गुजरेगा। पीएम के मंदिर में आने की संभावना को देखते हुए वहां तैयारियां भी की गई हैं…

बरेली (ए)। हर मंच से नया संदेश देने में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली में रोड शो के दौरान एक बार फिर राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास करेंगे। शहर में उनका काफिला बांकेबिहारी मंदिर के सामने से गुजरेगा। मंदिर के सामने से गुजरते समय सड़क से ही बांकेबिहारी के दर्शन हो जाते हैं। ऐसे में वह बांकेबिहारी को प्रणाम कर भविष्य के लिए नया राजनीतिक संदेश दे सकते हैं।

पीएम के मंदिर में आने की संभावना को देखते हुए वहां तैयारियां भी की गई हैं। बैरिकेडिंग के बीच से मंदिर में प्रवेश के लिए जगह खाली छोड़ दी गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर मौजूद पुजारी शंखनाद कर पीएम का स्वागत करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण को नमन करते हुए जनता के बीच पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री का रोड शो स्वयंवर बरातघर से शुरू होकर बांकेबिहारी मंदिर, शिवाजी चौक होते हुए बलिदानी पंकज अरोड़ा स्तंभ पर संपन्न होगा। वहां बलिदानी की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पुष्प अर्पित कर सकते हैं। इससे पहले वह चौक पर रुककर शिवाजी को भी प्रणाम करेंगे।

इस मंदिर में वर्ष 1982 में बांकेबिहारी जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। तब से यह पहला मौका है कि जब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मंदिर की मूर्तियों को निहारते हुए गुजरेंगे। अगर उन्होंने मंदिर में आने का निर्णय लिया तो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति के संरक्षक जेपी भाटिया ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना से लेकर अब तक कोई भी विश्वस्तरीय नेता नहीं आया है।

पीएम व सीएम का आगमन सिर्फ मंदिर के लिए ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। क्षेत्रीय पार्षद सतीश कातिब ने बताया कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मंदिर के सामने से आशीर्वाद लेते हुए जाएंगे। ऐसे में पुजारियों द्वारा शंखनाद किया जाएगा। साथ ही 50 लोग डमरू बजाते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

1200 मीटर के रोड शो के बीच बनाए 44 बॉक्स
प्रधानमंत्री का बरेली में पहला रोड शो है, ऐसे में शहरवासियों में भी उत्साह है। बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में लोग सिर्फ यही देखने के लिए पहुंच रहे थे कि आखिर तैयारियां कितने बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। 1200 मीटर के रोड शो के बीच 44 बॉक्स बनाए गए हैं, जिनसे पुष्पवर्षा व झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। वहीं, त्रिवटीनाथ मंदिर के पास बने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में रोड शो के लिए ट्रक से गेंदे के फूल लाए गए।

Related Posts