BREAKING

दुर्ग-भिलाईफीचर्ड

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें – IG रामगोपाल गर्ग

आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ, आसामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई…

 

भिलाई। दिनांक 04/05/2024 को शाम 06.00 बजे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा आगमी लोकसभा चुनाव के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई के सभागार में बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन, नगदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री एवं अन्य सामग्री आने की संभावना पर सघन जांच नियमित करना होगा। उन्होंने पारदर्शिता के साथ कार्य करने कहा। इसकी जांच रिपोर्ट नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में चर्चा कर स्वतंत्र एवम निष्पक्ष चुनाव करने एवम आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ, आसामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई।

असामाजिक तत्व, अपराधी, गुंडा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है या माहौल खराब करने की कोशिश करें तो उस पर तुरंत कार्यवाही करे। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराना हम सभी की पहली प्राथमिकता है। अगर कोई भी व्यक्ति प्रलोभन देकर या शराब, पैसा आदि का वितरण करते हुए पाया गया। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

उपरोक्त बैठक में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा, चिराग जैन (परि. भा.पु.से) नगर पुलिस अधीक्षक, अक्षय प्रमोद सावद्रा (परि. भा.पु.से) सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवम थाना प्रभारी चौकी प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Related Posts