BREAKING

खास खबरछत्तीसगढ़फीचर्ड

छत्तीसगढ में अफीम की सबसे बडी कार्यवाही: आलू की बोरियों के नीचेें छिपाकर ले जा रहे 19 लाख रुपए के 1904 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ में अफीम पोस्त (डोडा) की सबसे बडी कार्यवाही…1904 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) कीमती 19,04,000 रुपयें (उन्नीस लाख चार हजार रूपये) की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस गिरफ्त में…पुलिस को चकमा देने के लिये आलू की बोरियों के नीचेें छिपाकर ले जा रहा था अफीम पोस्त (डोडा)…

 

महासुमंद। छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से नशीली पदार्थ/अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल- बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।

इसी दौरान दिनांक दिनांक 08/05/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की वाहन ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 को रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे आलु बोरियो के नीचे अफीम पोस्त (डोडा) रखकर क्वेंझर उडिसा से बाडमेर राजस्थान ले जाना बताया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम जगदीश चौधरी पिता विरमा चौधरी उम्र 35 साल साकिन इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला बाडमेर राजस्थान बताया, वाहन की तलासी लेने पर वाहन के डाला मे आलु बोरियो के नीचे 1904 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) मिलने पर आरोपी के कब्जे से 1904 किलोग्राम किमती 1904000 रूपये (उन्नीस लाख चार हजार रूपये) के अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सिंघोडा में अपराध धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी: 01 जगदीश चैधरी पिता विरमा चैधरी उम्र 35 वर्ष सा. इंदिरा आवास खडीन थाना रामसर जिला बाडमेर राजस्थान।

जप्त मशरूका : 01- 1904 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोडा) कीमती 1904000 रूपये।

 

 

02- घटना मे प्रयुक्त एक गेरूआ कलर की वाहन ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 कीमती 2000000 रूपये,
03- एक स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी रकम 2500 रूपये।

कुल कीमती 39,16,500 रूपये (उनचालीस लाख सोलह हजार पाॅच सौ रुपये)

Related Posts