BREAKING

खास खबरछत्तीसगढ़फीचर्ड

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी: दसवीं में सिमरन शब्बा और बारहवीं में महक अग्रवाल रही टॉपर

हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 75.61 प्रतिशत परीक्षर्थी उत्तीर्णवालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12

हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्णबालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 3,45686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुये, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,39,994 परीक्षार्यियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,57,072 है अर्थात कुल 75.61% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हये।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,17,519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,23, 386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16165 (4.75 प्रतिशत) है। 02 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

19,012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 226 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

वर्ष 2023 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे,जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 1,7,790 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 261,07 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमेंसे 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45.494 बालिकायेंसस्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। ये पूरी खबर आप सारनाथ एक्सप्रेस पर पढ़ रहे है। घोषित परीक्षा परिणाम मेंसे उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76,91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथमश्रेणी में उत्तीण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या1,09,185 (42.2 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है।

05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीण हुये हैं। 22.232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांचकी श्रेणी में रोका गया है।

वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा मेंसम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,43.919 बालक तथा 1,79.706 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78% की वृद्धि हुई है।

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 एवं हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्ष केन्द्र तथा 34 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं।

वर्ष 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था। मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के औंक नहीं जोड़े जाने कानिर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है

मण्डल की मुख्य परीक्षा 2024 सूचारू रूप से संपादित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने में समस्त जिले के प्रशासनिक अधिकारी यथा समस्त कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी,शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी तथा सचिव, स्कूल शिक्षा, संचालक, स्कूल शिक्षा, समस्त जिला शिक्षाअधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी तथामूल्यांकनकता का महत्त्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हआ है। मैं मण्डल की तरफ से सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।

उक्त परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षा परिणाम घोषित करने में मण्डल के अधिकारी, कर्मचारियों काअमूल्य सहयोग रहा है। इसके लिये मण्डल के सभी अधिकारी, कर्मचारी वधाई के पात्र हैं। समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई तथा शुभकामनायें देती हूँ तथा उनके उज्जवल भकिष्य की कामना करती हूँ। असफलता ही सफलता की सीड़ी है इसे मद्देनजर रखते हुये, जो परीक्षार्थी असफल हो गये हैं, वे निराश न हो। पुनः अच्छी पढ़ाई करके परीक्षा में सम्मिलित होने पर सफलता अवश्य मिलेगी। उक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सचिव ने दी। देखे दसवीं और बारहवीं के 10 टॉपर्स की सूची…

Oplus_131072
Oplus_131072

Related Posts