BREAKING

slide 2 of 10
आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले दूसरे उम्रदराज गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क, दिल्ली ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
फीचर्डविविध

आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले दूसरे उम्रदराज गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क, दिल्ली ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया

स्टार्क ने सनराइजर्स के खिलाफ 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिए। सनराइजर्स की ओर से अनिकेत वर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए जिसकी मदद से टीम दिल्ली के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख सकी…

 

विशाखापत्तनम (ए)। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। स्टार्क ने सनराइजर्स के खिलाफ 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिए। स्टार्क ने इसके साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है और वह आईपीएल के किसी एक मैच में पांच विकेट लेने वाले दूसरे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को तीन और मोहित शर्मा को एक विकेट मिला। सनराइजर्स की ओर से अनिकेत वर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए जिसकी मदद से टीम दिल्ली के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख सकी।

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाया जिससे टीम 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

स्टार्क पिछले सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व किया था और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया था। इस सीजन हालांकि, वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए। दिल्ली के लिए अपने दूसरे ही मैच में स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट लेने में सफल रहे। स्टार्क इसके साथ ही आईपीएल में अधिक उम्र में फाइव विकेट हॉल पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

आईपीएल में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबल ने 2009 में 38 साल 183 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। स्टार्क ने 35 साल 59 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मोहित शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2023 में 34 साल 250 दिन की उम्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लिए थे।
स्टार्क ने इस मुकाबले में 35 रन देकर पांच विकेट लिए जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिल्ली के लिए आईपीएल में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है जिन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अमित ने फिर 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन देकर चार विकेट भी लिए थे।
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी बल्लेबाज के खिलाफ आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्होंने एक बार फिर उन्हें चौंकाया। स्टार्क ने पिछले आठ मैचों में छठी बार हेड को अपना शिकार बनाया जो आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। स्टार्क ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर हेड को आउट किया जो इस मैच में 12 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए।

Related Posts