गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया…
बेंगलुरु (ए)। केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की 100 से ज्यादा रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उनके घर में छह विकेट से पटखनी दे दी।
गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली टीम की यह लगातार चौथी जीत है जबकि आरसीबी को पांच मैचों में दूसरी बार मुंह की खानी पड़ी है।
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब हुई। उन्होंने महज 58 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई।
इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले। वहीं, स्टब्स ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से 38* रन बनाए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं। उनके लिए फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने दमदार बल्लेबाजी की। वहीं, दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
दिल्ली के खिलाफ फिल सॉल्ट ने बेंगलुरु को तेज शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने महज तीन ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। हालांकि, वह एक गलती की वजह से बड़ी पारी खेलने से चूक गए। विप्रज निगम की गेंद पर उन्होंने शॉट लगाया और एक रन के लिए दौड़ गए, लेकिन विराट कोहली ने मना किया और सॉल्ट लौटने की कोशिश करने लगे तभी वह गिर गए। इस मौके का विकेटकीपर केएल राहुल ने फायदा उठाया और उन्हें रनआउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।
इस मैच में विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 14 गेंदों में सिर्फ 22 रन बना सके। विप्रज ने स्टार खिलाड़ी को स्टार्क के हाथों कैच कराया। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने एक, रजत पाटीदार ने 25, लियाम लिविंगस्टोन ने चार, जितेश शर्मा ने तीन और क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए। वहीं, टिम डेविड ने अंतिम ओवरों में कुछ रन चुराए और आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और चार छक्के निकले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर नाबाद रहे।