आज 11 अप्रैल दिन है शुक्रवार और चंद्रमा का गोचर दिन रात कन्या राशि में उत्तराफाल्गुनी उपरांत हस्त नक्षत्र से होने जा रहा है। चंद्रमा के इस गोचर की वजह से आज अधि योग का निर्माण होगा और साथ ही आज गुरु और चंद्रमा का नवम पंचम योग भी बनेगा। आइए जानते है आज का राशिफल…
मेष
आर्थिक-व्यवसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, विरोधियों का वर्चस्व कम, भौतिक सुख-सुविधा के निमित्त अधिक व्यय, संत समागम का सुयोग, यात्रा का लाभ होगा।
वृषभ
पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति,विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल प्राप्त होगा, दूसरों के आश्वासन से मानसिक राहत, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ होंगे।
मिथुन
सामाजिक कार्यो में असफलता, विशेष प्रयास भी निष्फल, आर्थिक पक्ष में नवीन जोखिम हानिकारक, पारिवारिक संबंधों में वैमनस्यता, मन अशांत, संध्या के बाद समय बेहतर होगा।
कर्क
कठिनाइयों का निवारण, व्यक्तित्व का विकास, व्यवसायिक विस्तार, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, आपसी सलाह से कामयाबी, वाहन से सुख, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।
सिंह
कार्यो में प्रगति की दिशा में प्रयास, मांगलिक आयोजन संपादित, प्रभावशाली हस्तियों से संपर्क का लाभ, नवसमाचार से प्रसन्नता होगी, आकस्मिक लाभ का सुयोग।
कन्या
आर्थिक व्यवसायिक सफलता, जटिल समस्या का संतोषजनक समाधान संभव, यश-मान प्रतिष्ठा में वृद्धि, राजनीतिक कार्यो में रुझान उत्पन्न, मित्रों से विचार के बाद नवयोजना की शुरुआत।
तुला
दिनचर्या अस्त-व्यस्त, व्यापारिक पहलू को लेकर चिंतित, दूसरों की गलतफहमी के शिकार, राजकीय पक्ष से असंतोष, वैचारिक स्थिरता का अभाव, सोच-विचार में पड़े रहने से काम में देरी।
वृश्चिक
विचाराधीन योजना का मूर्त रूप में परिणाम, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त, आय के नवीन स्त्रोत उपस्थित, शुभ भावनाओं का उदय, यात्र सुखद होने की ओर।
धनु
पराक्रम से कार्य सिद्धि, वाद-विवाद की निवृत्ति, धन संचय की ओर रूझान, परोपकार की भावना जागृत, सहयोगियों की गतिविधि से मन प्रसन्न, भ्रमण करने का कार्यक्रम।
मकर
कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्नति का सुअवसर, बकाए धन की प्राप्ति, पठन- पठान में अभिरुचि, लाभ का सिलसिला, दर्शनीय स्थलों की यात्र का सुपरिणाम प्राप्त होगा।
कुंभ
स्वास्थ्य सुधार पर, नवीन योजना के प्रति रूचि जागृत, राजनीतिक पक्ष से सहयोग, वैवाहिक जीवन में सुख शांति का वातावरण, पुराने मित्रों से संपर्क होने से मन प्रसन्न रहेगा।
मीन
परिस्थितियां विपरीत, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, कर्ज की अधिकता से परेशानी, मित्रों से मनमुटाव, पठन-पाठन में अरूचि, बड़ों की सलाह न मानने से हानि हो सकती है।